Pages

Sunday 12 July 2015

हेमिस मठ लद्दाख की तांत्रिक चित्रकारी (Hemis Monastery Laddakh)

लेह से लगभग 45 किमी दूर एक क़स्बा है जिसका नाम है हेमिस. यहाँ एक बौध मठ है जिसे हेमिस मठ या हेमिस गोम्पा या Hemis Monastery कहते हैं. यह हेमिस मठ लगभग 12000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है और सिन्धु नदी के पश्चिमी किनारे पर है. कहा जाता है की यहाँ गोम्पा ग्यारवीं सदी से भी पहले का है और इसका जीर्णोधार 1672 में लद्दाखी राजा सेन्ग्गे नामग्याल द्वारा कराया गया था. यह गोम्पा महायान बौध समुदाय के द्रूक्पा शाखा से सम्बन्ध रखता है. और मठों के मुकाबले यह सबसे बड़ा और सबसे सम्पन्न मठ है.

गोम्पा में की गई तांत्रिक चित्रकारी आध्यात्मिक और रहस्यवाद पर आधारित है. गोम्पा के ये भित्तिचित्र बहुत ही सुंदर और आकर्षक है. गोम्पा से लिए गए कुछ चित्र प्रस्तुत हैं मुकुल वर्धन के सौजन्य से है.









1 comment:

Harsh Wardhan Jog said...

https://jogharshwardhan.blogspot.com/2015/07/hemis-monastery-laddakh.html