Pages

Wednesday 23 August 2017

मकड़ी का जाल

घर के बाहर बच्चों का शोर हो रहा था. जाकर देखा तो वो सब एक मकड़ी के जाल को देख रहे थे और उस मोटी मकड़ी को डंडा मारने की तैयारी में थी. किसी का कहना था कि जहरीली है किसी का कहना था नहीं कुछ नहीं कहेगी. लगभग 8 फीट की उंचाई पर दो पेड़ों के बीच में काफी बड़ा जाल था. और मकड़ी क्या थी काफी बड़ा मकड़ा था जो पहले कभी नहीं देखा. मकड़े का जाल सुबह हुई हलकी बूंदा बांदी भी झेल गया था.

इन्टरनेट की जानकारी के अनुसार बर्फीले इलाकों के अलावा ये सभी जगह पाई जाती है. मकड़ियां लगभग 46000 प्रकार की पाई गई हैं और पिछले 20 करोड़ साल से चली आ रही हैं. इनके अवशेष पुरानी चट्टानों में अक्सर पाए जाते हैं. इनमें से कुछ प्रजातियों की आयु दो साल से लेकर 20 साल तक भी पाई गई है. 2008 में एक शाकाहारी प्रजाति भी रिकॉर्ड की गई है. अन्यथा तो ये कीट पतंगे का शिकार करती हैं. ऑस्ट्रेलिया की एक मादा मकड़ी ऐसी भी है जो मिलन के दौरान अपने नर पार्टनर का भी शिकार कर डालती है!
हमारी इस नई पड़ोसन की कुछ फोटो:


बड़ी मेहनत से जाल में अलग से चार खुबसूरत भुजाएं बनाई हुई हैं . इस फोटो में मकड़ी का निचला हिस्सा दिखाई पड़ रहा है 

जाल की लम्बाई कहीं तीन फुट कहीं चार और कहीं पांच फुट है. इसी तरह चौड़ाई भी अलग अलग है. कुर्सी पर खड़े होकर सामने से लिया हुआ फोटो 

बैकग्राउंड में प्लेन काला कागज़ रख कर ये फोटो खींची ताकि जाल के बारीक ताने बाने दिखाई पड़ सकें 

मकड़ी की उंचाई लगभग साढ़े सात आठ फुट होगी इसलिए कुर्सी का इस्तेमाल करना पड़ा

पैरों के बीच 5 - 6 सेंटीमीटर का फासला है चार पैर छोटे हैं और चार लम्बे 




मकड़ी याने Spider के बारे में वैज्ञानिक सूचना:

Kingdom - Animalia
Phylum - Arthropoda
Sub phylum - Chelicerata
Class - Arachnida
Order - Araneae
113 families
46000 species




1 comment:

Harsh Wardhan Jog said...

https://jogharshwardhan.blogspot.com/2017/08/blog-post_2.html