Pages

Tuesday 1 March 2016

दुगड्डा, उत्तराखंड

कोटद्वार - पौड़ी मार्ग पर खोह ( खो ) नदी पर बसा दुगड्डा छोटा गाँव है. पौड़ी से लगभग 50 किमी दूर और देहरादून से 100 किमी है. दुगड्डा की उंचाई लगभग 3000 फीट है. दिल्ली से मेरठ बिजनोर होते हुए लगभग 225 किमी है और NH 58 + NH 119 का उपयोग किया जा सकता है. लगभग 5 - 6 घंटे का रास्ता है.

1953 में कोटद्वार रेलवे स्टेशन बनने के बाद दुगड्डा का व्यापारिक महत्व घट गया क्यूंकि कोटद्वार व्यापर का केंद्र बन गया. मोटर मार्ग बनने से पहले उपरी क्षेत्र के लोग खोह नदी के किनारे-किनारे नीचे आया करते थे ओर रसद खच्चरों की सहायता से ऊपर पहुँचाया जाता था.
प्रस्तुत हैं कुछ फोटो :

लैंसडाउन से नीचे बाँए दुगड्डा 5 किमी और सीधा सामने पौड़ी की ओर जाती सड़क 

सुबह सुबह की धूप में दुगड्डा के हरे भरे खेत 

दुगड्डा पुल खो नदी पर 
सेंधीखाल होते हुए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का रास्ता
हरा भरा दुगड्डा

दुगड्डा की निशानी 'वाटर मार्क' . पहाड़ों में से रिसता हुआ ये ठंडा पानी निरंतर चलता रहता है और यात्रियों में बहुत लोकप्रिय है 




1 comment:

Harsh Wardhan Jog said...

https://jogharshwardhan.blogspot.com/2016/03/blog-post.html